वापस आया एक लाख करोड़ का काला धन- सोनाराम | 1 lakh crore black money returns back in India- Sonaram

2019-09-20 1

भाजपा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि मोदीराज में विदेश से अब तक एक लाख करोड़ का काला धन देश में वापस लाया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के साल पूर्ण होने पर सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल ने यह बात कही।